
Ranchi : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड-ओडिशा के बाद रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देनेवाला राज्य है. जबकि यात्री सुविधाओं के मामले में इसकी उपेक्षा की जाती है. उन्होंने इस बात पर नाराजगी का इजहार किया कि झारखण्ड में रेलवे द्वारा विगत वर्ष की तुलना में आनुपातिक तौर पर माल ढुलाई में इजाफा हुआ है जबकि यात्री परिवहन में कमी आयी है. पोद्दार ने उक्त बातें होटल बीएनआर में दक्षिण पूर्व रेलवे के तत्वावधान में आयोजित संसद सदस्यों की मंडलीय समिति की बैठक में की.
इसे भी पढ़ें :पत्रकार से जाति विशेष बातचीत के दौरान IPS इंद्रजीत महथा ने अपने जूनियर-सीनियर अफसरों को भला-बुरा…
रांची से टोरी के लिए नयी ट्रेन शुरू करने की मांग


महेश पोद्दार ने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने अधिकारों और शक्तियों का विकेंद्रीकरण करते हुए जोनल कार्यालयों को अधिकार संपन्न बनाया है और अब कई बड़े निर्णय जोन स्तर पर भी लिए जा सकते हैं. उन्होंने रांची से हावड़ा के बीच चलनेवाली क्रिया योग एक्सप्रेस की बोगियों की खराब हालत और इस ट्रेन के हावड़ा से हमेशा विलम्ब से खुलने पर भी नाराजगी जतायी. वहीं सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. जोधपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था की तारीफ़ करते हुए सांसद ने झारखंड के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी साफ़ सफाई की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने रांची–दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में वातानुकूलित डिब्बों की संख्या बढ़ाने और रांची से टोरी के लिए नयी ट्रेन शुरू करने का आग्रह भी किया. उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद करने और झारखंड में पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को बधाई दी.



