
Mumbai : द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के नए प्रोमो में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आयेंगे. इस वीकेंड पर शो में, वे अपने न्यू सॉन्ग वीडियो ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) का प्रमोशन करेंगे.
इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि नोरा ने अपने और गुरु रंधावा के रिश्ते की अफवाह को तेज कर दिया. दरअसल वायरल हुए वीडियो में नोरा फतेही अपने ब्यॉयफ्रेंड गुरु रंधावा को किस करती नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : J&K में तीन पूर्व CM सहित कई नेता नजरबंद, उमर अब्दुल्ला के घर के गेट पर खड़ा किया ट्रक
कपिल ने किया मजेदार सवाल
होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नोरा के बारे में बात करके गुरु का मजाक उड़ाया और कहा, ‘पिछले वीडियो में आपने इनको रोबोट बनाया, इस वीडियो में आपने इन्हें जलपरी बनाया,’ सच्ची बात बताइए, मन में क्या बनाना चाहते हैं? गुरु ने हंसते हुए कहा कि अगली बार जब वह शो में आएंगे, तो वह इस सवाल का जवाब देना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें:नववर्ष को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं का जनसैलाब