
Jamshedpur : मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर 14 और 15 जनवरी की तड़के चार बजे से रात के ग्यारह बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. इसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि मकर और टुसू पर्व के दौरान नदी घाटों से लेकर जगह-जगह लोगों की आवाजाही होती है. इसको देखते हुए ही यह आदेश जारी किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस दौरान बसों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी.
पुलिस रहेगी मुस्तैद
टुसू और मकर पर्व को देखते हुए जिला पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है. पुलिस को पहले से ही ड्यूटी बांट दी गयी है. सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. किसी तरह की सूचना मिलने पर आम लोग थाने के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी जानकारी दे सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- रेल यात्रियों के बीच आरपीएफ चला रही है जागरूकता अभियान, कोरोना पर सतर्कता



