
Koderma : झुमरीतिलैया स्थित कुम्हारों के मोहल्ले पहुंचकर सोमवार को जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, डीडीसी लोकेश मिश्रा, कोडरमा बीडीओ और सीओ ने दीयों की खरीदारी की. इस दौरान बच्चों को उपहार भी बांटे गए. जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि इन परिवारों की खुशी तभी होगी जब इनके दीये हम घर में रौशन करेंगे.
उन्होंने लोगों से मिट्टी के दीये ही खरीदकर दीवाली में दीपोत्सव मनाने की अपील की. वहां रह रहे लोगों ने बताया कि मिट्टी के दीयों को लोग पसंद कर रहे हैं. जिससे मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें:गैर असैनिक सेवा से दो बनेंगे आइएएस, पांच के नाम केंद्र भेजे गये

