
Ranchi : झारखंड सरकार ने धनबाद एवं बोकारो में जिला स्तरीय पदों के लिए नियुक्ति परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषाओं की सूची से मगही और भोजपुरी को हटा दिया है.
शुक्रवार देर शाम झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल के हस्ताक्षर से इस आदेश की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से बोकारो और धनबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में आंदोलन हो रहा था. इसके पूर्व सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों जिलों में क्षेत्रीय भाषाओं की सूची में मैगही और भोजपुरी को भी शामिल रखा गया था.

बता दें कि झारखंड सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर बहाली के लिए ली जाने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के लिए कुछ महीने पहले नई नियमावली बनाई थी. इसके तहत प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की सूची जारी की गई थी. अब यह सूची संशोधित की गई है.


इसे भी पढ़ें : संविदा कर्मियों को मिलेगा 196% महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया संकल्प