
Patna : जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 5 प्रस्ताव पारित किये गये हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव जदयू ने है यह पारित किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है, लेकिन उनके अंदर पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं. इस प्रस्ताव के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि ना ही उनकी इच्छा है और ना ही वह पीएम बनना चाहते हैं. बावजूद इसके राजाद और कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और जदयू एक दूसरे के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि जदयू को यह प्रस्ताव लाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें :बिहार में कई ट्रेनों का बदला गया रूट, एक क्लिक में देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट


राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि बीजेपी उन्हें बनने नहीं देगी. वह पीएम मैटेरियल नहीं बल्कि पलटू मैटेरियल हैं.


बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि केवल योग्यता रखने से कुछ नहीं होता. यदि किसी को प्रधानमंत्री बनना है तो उनके पास सांसदों और विधायकों की संख्या भी होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें :Vinod Kumar Loses Bronze: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को झटका, विनोद का कांस्य पदक रद्द