
Ranchi : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया है. भारत सरकार की उपभोक्ता मामले विभाग खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय नई दिल्ली में अतिरिक्त सचिव के पद पर पदस्थापित निधि खरे को 1 जनवरी 2022 की तिथि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के स्थिर वेतनमान लेवल 17 में अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दिया गया है. वहीं संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार में पदस्थापित सुनील कुमार बरनवाल को अधिसमय से ऊपर के वेतनमान लेवल 15 में प्रमोशन दिया गया. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Corona Updates : गुमला एसपी और कोडरमा एसपी हुए कोरोना संक्रमित