
Ranchi : झारखंड कैडर के दो आइएएस अधिकारी निधि खरे व सुनील बर्णवाल को अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी जायेगी. दोनों अधिकारी प्रधान सचिव रैंक के हैं. कार्मिक विभाग ने निधि खरे की फाइल प्रमोशन के लिए बढ़ा दी है. संभावना है कि इसी माह इन्हें प्रोन्नति दी जायेगी. अगले माह जनवरी में सुनील बर्णवाल को प्रमोशन दिया जायेगा. दोनों अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर नयी दिल्ली में पदस्थापित हैं. इन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी जायेगी. सीएम से सहमति मिलने के बाद कार्मिक विभाग अधिसूचना जारी करेगा.
इसे भी पढ़ें:होटवार जेल में बंद नक्सली नेता प्रशांत बोस को दो दिनों की रिमांड पर लेगी सीआईडी

