
Ranchi : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अलका उपाध्याय मंगलवार को एनचएआई के द्वारा लिए गये प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगी. कोलकाता में होने वाली इस समीक्षा बैठक में पूर्वी क्षेत्र के सभी रिजनल पदाधिकारी भाग लेंगे. झारखंड से भी एक टीम इसके लिए कोलकोता गयी है. राज्य अंतर्गत नेशनल हाईवे की स्थिति पर चर्चा की जायेगी. जितनी भी चालू योजनाएं हैं उसकी जानकारी ली जायेगी,वहीं लंबित योजनाओं को पूर्ण करने में क्या समस्या आ रही है उस पर भी विस्तार से चर्चा की होगी. इसके अलावा अवार्ड किए गये परियोजनाओं की भी समीक्षा होगी.
इसे भी पढ़ें:रांची-वाराणसी इकोनॉमिक कॉरिडोर: हरियाणा की कंपनी एमजी कंस्ट्रक्शन को खजूरी से वायधनगंज फोरलेन रोड निर्माण का मिला काम