
Gopalgunj: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति कि गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई.
गौरतलब है कि जमीन बेचने के नाम पर 85 लाख रुपये गबन के आरोप में पुलिस ने कुचायकोट के पूर्व विधायक सिंधेश्वर शाही के पुत्र और मुखिया पति राकेश शाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव से गिरफ्तारी होने के बाद नाराज समर्थकों ने एनएच-27 को जाम कर दिया है. बलथरी चेकपोस्ट के पास सड़क जाम आगजनी किये जाने से वाहनों का परिचालन बाधित है. हंगामा कर रहे समर्थक गिरफ्तार राकेश शाही को निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की.