
Ranchi: करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पंकज मिश्रा की ओर से ईडी के सहायक निदेशक देवदत्त झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर दायर अर्जी पर सोमवार को ईडी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने पैरवी की.
बता दें की अर्जी में कहा गया है कि सहायक निदेशक ने मूल मामले को छुपाते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जिस मामले में उन्हें आरोपी बताकर अनुसंधान शुरू की गई है, उसमें वे आरोपी नहीं है. उनकी ओर से दायर अर्जी में धोखाधड़ी व साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है. बता दें कि पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग की जांच शुरू की गई है. इस मामले में 19 जुलाई से पंकज मिश्रा जेल में है. उनके और प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. बता दें पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पूर्व में ईडी कोर्ट खारिज कर चुकी है.