
Patna : शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को पंखे से लटका दिया. शनिवार सुबह जब महिला की लाश उसके ससुराल में मिली तो इलाके में हड़कंप मच गयी.
मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे और जम कर हंगामा किया. मायकेवालों ने मृतका के पति की भी जम कर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम, भारत को दिलाया पहला GOLD
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहादुरपुर थानेदार सनोवर खान ने बताया कि गला दबने से मौत हुई है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी अमित कौशल और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका की पहचान बहादुरपुर गुमटी निवासी अरुण कुमार महतो की पुत्री श्रुति कुमारी के रूप में हुई है.
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर श्रुति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे.
इसे भी पढ़ें :Tokyo Olympics 2020 : बजरंग पूनिया दिखे पूरे रंग में, कजाकिस्तान के रेसलर को हराकर जीता ब्रॉन्ज