
Gopalgunj: जिले में धतिगना गांव के नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुशहर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घर के बाहर घटना को अंजाम दिया गया है. गंभीर रूप से घायल मुखिया को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. घटना थावे थाना की है. घटना को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है. एसडीपीओ ने आशंका जताई कि सुखल मुसहर की हत्या. चुनावी रंजिश का नतीजा हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दम ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
