
Ranchi: राजधानी रांची के लाह फैक्ट्री रोड में आज एक नवजात का शव बरामद किया गया है. नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि नवजात को यहां किसने फेंका और पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रही है.