
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2021-23 की टीम ने रविवार शाम स्थानीय पिल्लई हॉल सभागार में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी मौजूद थे. राजकुमार ओझा चैंबर के अध्यक्ष और पंकज भालोटिया सचिव चुने गये हैं. सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सांसद के सामने व्यापारियों की समस्याओं को रखा. उन्होंने रविवार के बंद को समाप्त कराने और दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दिलाने की मांग की. शपथ ग्रहण समारोह के संबोधित करते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि समाज के विकास में व्यापार का अहम रोल होता है. उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों जगहों पर व्यापारियों को थोड़ी सहूलियत देने के लिए अपनी बात को रखेंगी

इन्होंने ली शपथ
राजकुमार ओझा ने अध्यक्ष और पंकज भालोटिया ने महासचिव पद की शपथ ली. उनके साथ अजय कुमार गुप्ता और ओमप्रकाश केडिया उपाध्यक्ष, छोटेलाल तामसोय और छोटे लाल गुप्ता संयुक्त सचिव और श्याम अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रघुनंदन पिरोजिया, राधा मोहन बनर्जी, गौरव मुंधडा, मोहित सुल्तानियां, पवन अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार मिश्र, संजय चिरानियां, पंकज अहूजा, सन्नी विजयवर्गीय और संजय कुमार ने शपथ ली. नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. चुनाव जीतने पर राजकुमार ओझा ने कहा कि सभी को साथ लेकर चैंबर को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – उलीडीह थाने में मानगो गुरुद्वारा के प्रधान के साथ आइओ ने की धक्का-मुक्की, विरोध में थाना घेरा, की सड़क जाम