
Ranchi: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के नये निदेशक के तौर पर पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने पदभार संभाल लिया है. उन्हें प्रभारी निदेशक मंजू गाड़ी ने पदभार सौंपा.
ज्वाइन करते ही उन्होंने कहा कि वे रिम्स को एम्स के जैसा बनायेंगे. वे सभी सुविधा मुहैया कराएंगे ताकि राज्य के मरीजों को एम्स जैसे अस्पतालों में रेफर न करना पड़े. रिम्स की सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करेंगे. बाकि सभी रिक्त पदों पर जल्द ही बहालियां होंगी और आने वाले समय में मरीजों को अस्पताल में ही जांच सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा.
बता दें कि डॉ डीके सिंह के रिम्स से जाने के बाद डॉ मंजू गाड़ी को प्रभार सौंपा गया था. जिसके बाद रिम्स निदेशक पद के लिए इंटरव्यू देने 16 डॉक्टर पहुंचे थे. इंटरव्यू के बाद डॉ कामेश्वर प्रसाद का चयन कर लिया गया था. एम्स दिल्ली से मुक्त होने के बाद आज रविवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है.


इसे भी पढ़ें : बिहार में नीतीशे कुमार… एनडीए की बैठक में लगी मुहर, कल सीएम पद की शपथ लेंगे



