
Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर के रहने वाले जितेंद्र कुमार यादव को न तो किसी फ्रॉड का कॉल आया और न ही उन्होंने किसी से ओटीपी या पासवर्ड साझा किए. फिर भी उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 35 हजार रुपये उड़ा लिए. इससे जितेन्द्र के साथ उनके परिवार वाले दंग हैं. उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साकची ब्रांच में है. इस मामले को लेकर उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह के साथ बैंक के ब्रांच मैनेजर से शिकायत की है. वहीं, साइबर थाने में भी मामला दर्ज किया गया है.
गोविंदपुर के एटीएम सेंटर से हुई रुपये की निकासी
जितेंद्र यादव ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास ही था. बावजूद इसके गोविंदपुर के एटीएम सेंटर से चार बार में रुपयों की निकासी हो गई. रुपयों की निकासी ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर हुई है.
सीनियर ब्रांच मैनेजर ने दिलाया भरोसा
इस मामले में बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. यदि जितेंद्र यादव की गलती नहीं होगी तो बैंक की ओर से रुपये रिफंड भी किए जाएंगे. मौके पर श्यामल चंद्रा, राजन प्रसाद भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सरयू राय ने गोलमुरी में किया डॉ. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का अनावरण