
Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा में रुपये के लेन-देन को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना बीते सोमवार की रात साढ़े नौ बजे की है. इस मामले में एक पक्ष के भोलाराम साहू ने दूसरे पक्ष के भानू साहू पर मारपीट करने के अलावा गले से सोने की चेन छिनतई करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भानू साहू की पत्नी स्वाति कुमारी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें दीपू साहू के अलावा सौरभ साहू और भोला साहू को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Holi में यहां सात हजार क्विंटल मटन डकार जायेंगे लोग, जानिए कितने चिकन और फिश की होगी खपत