
Dhanbad: कोयलांचल में कोयले का अवैध कारोबार पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ स्थानों में तो इलस अवैध कारोबार के पीछे पुलिस का भी संरक्षण प्राप्त होने की सूचना है. ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सरिता मुर्मू ने देर रात अजबडीह में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार अवैध कोयला लेकर जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य कोयला चोर भागने में सफल रहे.
ग्रामीणों ने कोयले के लिए मचाई लूट
छापेमारी के बाद प्राप्त किये गये कोयले को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जबरदस्त लूट मचाई. इस लूट के दौरान वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखे. लोग साइकल, बाइक और पैदल ही कोयला लेकर जाते देखे गये. एसएसपी से फटकार मिलने के बाद जब थानेदार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तब जमकर लाठियां भांजी गयी. सूत्रों के अनुसार कोयले का यह काला कारोबार शर्मा एंड पांडेय गठजोड़ के द्वारा चलाया जा रहा था. लेकिन सवाल यह उठता है कि पुलिस की जब्ती के बावजूद कोयले पर ग्रामीणों की लूट ऐसे मची. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय बरवाअड्डा थानेदार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- खुले बाजार में 1000 रुपये से अधिक होगी कोरोना वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला का खुलासा