
Ranchi : मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण अफसर नहीं कर रहे हैं. धनबाद, गढ़वा, खूंटी, कोडरमा, रामगढ़, सरायकेला, प.सिंहभूम जिले में एक बार भी अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया है. हालात यह है कि पूरे राज्यभर में 0.7 प्रतिशत ही इंस्पेक्शन हो पाया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी जारी की है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग एप डेवलप किया है. जिले व प्रखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों को समय-समय पर योजनाओं का निरीक्षण ऑन स्पॉट कर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन देनी है.
इसे भी पढ़ें :नक्सलियों को आर्मी के हथियार सप्लाइ करने वाला सीआरपीएफ जवान दो साथियों संग गिरफ्तार


हर माह के लिए इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित है. निरीक्षण के क्रम में योजनाओं में सुधार के लिए भी रिपोर्ट दी जानी है. कहीं गड़बड़ी है तो इस पर भी उचित कार्रवाई करनी है.




नवंबर माह में मिली जानकारी के अनुसार राज्यभार के सभी जिलों में मिला कर जिला स्तर पर अधिकारियों ने 25 बार ही विजिट किया है, जबकी प्रखंड स्तर 93 बार ही विजिट हुआ है और निरीक्षण 382 स्थानों पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:केंद्र के इशारे पर काम कर रहा टाटा स्टील, जेएमएम के आंदोलन को हमारा समर्थन : राजेश ठाकुर