
Mumbai : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की आज 41वीं वेडिंग एनिवर्सरी है. दुर्भाग्य से आज ऋषि इस दुनिया में नहीं हैं. अभिनेत्री नीतू सिंह (कपूर) इस खास मौके पर ऋषि को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.
नीतू ने वीडियो के कैप्शन में टूटे दिल का इमोजी बनाकर लिखा, “…आज 41 साल हो गए होते.” नीतू द्वारा लिखी गई ये एक लाइन अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है कि आज के दिन अपने जीवन के बिना वह कैसा महसूस कर रही हैं.
30 अप्रैल को ऋषि कपूर का हो गया था निधन
मालूम हो कि बीते साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. कोरोना काल के चलते उनकी शवयात्रा बहुत साधारण रही और प्रशासन ने कोशिश की कि जितना जल्दी हो सके उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए.
वीडियो में रियल लाइफ की झलकियां भी हैं
नीतू कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन तमाम फिल्मों के सीन हैं जिनमें नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. साथ ही रियल लाइफ की वो झलकियां भी हैं जिनमें नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक साथ दिखे. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर बेहिसाब लाइक्स और शेयर्स आ गए हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ढेरों इमोशनल कमेंट्स किए हैं.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में औद्योगिक विकास के प्रति सरकार गंभीर, इलेक्ट्रो स्टील वेदांता और अमलगम स्टील के साथ जल्द होगा एमओयू