
Vijaywada: आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण करीब एक दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चे 8-14 आयुवर्ग के हैं. बीमार छात्रों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डाक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत अब स्थिर है.
इधर, स्विमिंग पूल अकादमी पर्यवेक्षक ने कहा कि पुराने उपकरण और पुराने गैस सिलेंडर के कारण गैस रिसाव हुआ. बाद में इस पर काबू पाया गया. स्विमिंग पूल अकादमी पर्यवेक्षक ने कहा कि यह घटना बुधवार को हुई है. छात्रों ने हमसे तैराकी की अनुमति देने का अनुरोध किया. हमने उन्हें नगर आयुक्त से अनुमति लेने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि उनके पास अनुमति है.