
Sonbhadra(UP): उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के सोन पहाड़ी और हरदी इलाके में सोने और यूरेनियम के भंडार मिले है. सोनभद्र के हरदी गांव के इलाके की दो पहाड़ियों में सोने, यूरेनियम समेत कई धातुओं और अयस्कों का बड़ा भंडार है भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगभग 3,000 टन सोना मिला है. सोने का ये भंडार भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुणा है.
जिला खनन अधिकारी के के राय ने बताया कि यहां सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में सोने के भंडार मिले है. उन्होंने बताया कि सोने के भंडार का पता लगाने का काम पिछले दो दशक से चल रहा था. इन ब्लॉक की ई-निविदा के जरिये नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगी.
इसे भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये, हथियार, गोला-बारूद बरामद
तीन हजार टन सोने का भंडार
सोन पहाड़ी में करीब 2943.26 टन और हरदी ब्लॉक में 646.16 टन सोना मिला है. राय ने बताया कि सोने के अलावा इलाके में अन्य खनिज पदार्थ भी मिले हैं. सोनभद्र में मिला सोना देश के स्वर्ण भंडार का पांच गुणा बताया जा रहा है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक भारत के पास सोना के भंडार के हिसाब से वो दुनिया मे काफी निचले पायदान पर है, लेकिन सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने से वो सोना उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जायेगा.
विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन स्वर्ण भंडार है. सोने का नया भंडार इसका करीब पांच गुणा है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपए है.
इसको लेकर अधिकारी सोनभद्र में डेरा डाले हुए हैं. इतनी अधिक मात्रा में सोना मिलने से अफसरों को उम्मीद है कि वहां स्वर्ण भंडार है. यूपी सरकार ने सोने और यूरेनियम के भंडार के बारे पुष्टी होने के बाद शुरू की पहाड़ों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
इधर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने के भंडार मिलने से पूरे इलाके के लोगों में उत्साह का माहौल है. हरदी गांव, महुली गांव समेत एक दर्जन गांववालों में रोजगार मिलने और इलाके के विकास को लेकर उम्मीद जगी है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार: कुख्यात नक्सली नेता की 1.15 करोड़ की संपत्ति ED ने की कुर्क