
Deoghar : गुरुवार को सतसंग नगर में रहने वाली असम के सिल्लिगुड़ी की रहने वाली एक सतसंगी महिला का निधन हो गया. जिसके बाद समाजसेवी दिनेशानंद की मदद से उनका अंतीम संस्कार कराया गया. डॉक्टर लॉज में एक महिला का अचानक तबियत बिगड़ गयी. जिसकी बाद उसकी मौत हो गयी.
वो उमेश कुमार श्रीवास्तव के मकान में किराए पर दो बहने अपने मां अनिता कुंडू के साथ रहती थी. उनके पति सिलीगुड़ी आसाम में रहते हैं. मां अनिता कुंडू जो कि सतसंगी थी और आश्रम में अपना जीवन समर्पित कर, यही सतसंग आश्रम देवघर में आकर अपना जीवन यापन करती थी.
जहां तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. मृतक अनिता कुंडू अपने दो पुत्रियों ने बताया कि पिता की भी तबियत काफी खराब रहती है. इसलिए वह सिलीगुड़ी आसाम में अपने मकान में रहते हैं.


इसे भी पढ़ें:सदर में क्रिटिकल पेशेंट 300, रेमडेसिविर मिल रहा 40, रिम्स में 500 पेशेंट्स पर डेढ़ सौ इंजेक्शन



