
Patna : लोक जनशक्ति पार्टी में विवाद चल रहा है. इसी बीच चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति पारस के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. आपको बता दें कि चिराग पासवान अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी में शामिल होने के लिए अपने चाचा को आमंत्रित करने उनके घर गए थे.

इसे भी पढ़ें: मेयर-अध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा, डिप्टी मेयर को चुनेंगे पार्षद
12 सितंबर को रामविलास पासवान की पहली बरसी मनाई जाएगी. हालांकि LJP टूट के बाद चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच यह पहली मुलाकात थी.
सूत्रों की माने तो चिराग अपने चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचकर अपने चाचा के पैर छुए और निमंत्रण पत्र सौंपा.
निमंत्रण पत्र में पशुपति पारस और उनके पुत्र यशराज के साथ साथ सांसद प्रिंस राज और उनके भाई का नाम भी लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें:देवघर, रजरप्पा, भद्रकाली सहित अन्य धर्मस्थलों को खोलने पर फैसला अब अगले हफ्ते
Slide content
Slide content