
Gaya: निगरानी विभाग की टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम के द्वारा आज गया जिलान्तर्गत इमामगंज अंचल के नाजीर अजित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अजित कुमार को 19500 रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल इनके खिलाफ निगरानी थाना ने मामला दर्ज कर आज छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि इमामगंज के नाजिर अजीत कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने कहा था कि काम के एवज में उससे ₹20000 घूस मांगा जा रहा है. जिसके बाद उसके दिए गए आवेदन के बाद सत्यापन कराया गया. सत्यापन में सही पाए जाने के बाद आज अंततः निगरानी विभाग की टीम ने ट्रैप के माध्यम से रंगे हाथ नाजिर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.