
Chakradharpur: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव निवासी 27 वर्षीय बुधनाथ हासा पूर्ति के रूप में की गई है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गयी है. बताया जाता है कि भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सालुका कायम मंगलवार सुबह अपने दस्ते के साथ हलमत गांव पहुंचा. तभी बुधनाथ अपने घर के पास खेत में काम कर रहे थे. उस समय नक्सलियों ने उसे चारों तरफ से घेरकर गोली मार दी. नक्सलियों ने हत्या करने के बाद जाते-जाते कहा कि पुलिस मुखबिरी करनेवालों का यही अंजाम होगा. मृतक का पत्नी का अलावा एक बच्चा भी है. हालांकि घोर नक्सल प्रभावित होने का कारण पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर पड़ा है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस सत्यापन करने में जुटी है.
नक्सलियों के डर से गांव छोड़ा था बुधनाथ हासा पूर्ति
भाकपा माओवादी के डर से बुधनाथ हासा पूर्ति हलमद गांव छोड़कर चक्रधरपुर में रहता था. जानकार बताते हैं कि नक्सली पहले भी उसे गांव आकर खोज रहे थे. इसी डर से गांव छोड़कर चक्रधरपुर में अपने परिवार का साथ रहता था. वर्तमान में पुलिस की गतिविधि जंगल में होने के कारण नक्सलियों का आना -जाना कम हो गया था. यह सूचना पाकर बुधनाथ हासा पूर्ति गांव पहुंच कर अपने खेत का कार्य कर रहा था. इसी बीच नक्सलियों को उसके गांव आने की सूचना मिल गयी. जिसके बाद नक्सलियों ने मंगलवार की सुबह अपने दस्ते के साथ गांव पहुंचकर उसकी हत्या कर दी.





