
Giridih : कड़ी सुरक्षा के बीच 15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को इलाज के लिए जेल से सदर अस्पताल गिरिडीह लाया गया. उपायुक्त के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड गठित कर नक्सली कृष्णा हांसदा का इलाज किया गया. हालांकि, सदर अस्पताल की ओर यह जानकारी देने से इन्कार कर दिया गया कि उसे कौन सी बीमारी है.

सिविल सर्जन की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर रवि महर्षि व एपीएन देव ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है. कृष्णा हांसदा की सुरक्षा में आए नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सुरेश मंडल समेत कई पुलिस जवान तैनात दिखे. सदर अस्पताल सूत्रों की माने तो उसे तेज बुखार और जुकाम होने के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था.