
Nawada : जिले के नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी का कुख्यात अपराधी राजू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस को उसकी कई मामलों में तलाश थी . हालांकि जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि राजू की शादी 12 मई को थी, उसके बाद वह अपराध की दुनिया से नाता तोड़ने वाला था . हालांकि इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
जानकारी के अनुसार राजू का मजबूत नेटवर्क है. अपराध की दुनिया में कदम रखते ही वह मुंगेर से बड़े-बड़े हथियार मंगाकर लोगों के बीच सप्लाई करने लगा था.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिपः चंडीगढ़ को परास्त कर सेमी फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम
कई कांडों में जा चुका है जेल


प्रभारी एसपी सत्यनारायण ने गुरुवार को बताया कि राजू शातिर अपराधी है और पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका है. वर्ष 2014 में रेल थाना में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2015 में लखीसराय बाजार में एक मारवाड़ी के घर ढाई करोड़ की डकैती, वर्ष 2016 और 15 में नवादा नगर थाना में डकैती कांड में भी वह जेल जा चुका है.
इन सभी कांड में अदालत में आरोप पत्र समर्पित हैं. अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि इसके विरुद्ध दर्ज अन्य कांडों के बारे में जानकारी मिल सके.




इसे भी पढ़ें : इस वर्ष 510 नहीं बल्कि 634 प्लस टू स्कूलों में होगा एडमिशन, लगभग 15 हजार सीटें बढ़ीं