
Nawada: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भानेखाप अभ्रक खदान में मंगलवार को चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. वहीं चार मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. फिलहाल, चारों मजदूर को निकालने की कवायद शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुअरलेटी निवासी हीरा भुइयां के 18 वर्षीय पुत्री चिंता कुमारी के रूप में हुई है. वही दबे हुए मजदूरों में एक मजदूर भानेखाप निवासी चरका भुइयां शामिल है. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध अभ्रक खदान की जाती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. इन दिनों माफियाओं का पूरी तरह हौसला बुलंद है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक खदान की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:पटना में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

