
Nawada: जिले के आईटीआई के केंदुआ पास कोल्ड स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई. अगलगी की इस घटना में कोल्ड स्टोर में रखे गए लाखों रुपये के आलू पूरी तरह से जलकर राख हो गए. कोल्डस्टोर की देखरेख कर रहे टुल्लू जी ने बताया कि देर रात कई बारात इधर से गुजरी थी इस दौरान बाराती आतिशबाजी कर रहे थे. उसी की चिंगारी से कोल्डस्टोर में आग लग गई. उन्होंने कहा कि लगन के वक्त हम लोग पूरी तरह अलर्ट रह कर यहां पर नजर रखते हैं. किसी भी तरह का कोई भी यहां पर आतिशबाजी ज्यादा ना करे. लेकिन शुक्रवार को काफी जबरदस्त विवाह का मुहूर्त था हम लोगों को पूरी आशंका है कि पटाखे की चिंगारी कोल्डस्टोर में आकर गिरी है. और धीरे-धीरे पूरे कोल्डस्टोर में आलू के गोदाम में आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही तीन गाड़ी दमकल की मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं