
New Delhi: कोरोना के मामले में केरल की बदतर हो रही स्थिति से बुधवार को 24 घंटे में देश में संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 34,159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके एक दिन पूर्व देश में 37,593 मामले सामने आए थे. देश में 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में 8,571 का उछाल आया है. मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को भारत में देश में 25 हजार मामले सामने आए थे. इस आंकड़े को ध्यान में रखकर देखा जाये तो दो दिनों में देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Politics: अब कांग्रेस के बंधु तिर्की हटायेंगे भाजपा के बाबूलाल का नेता प्रतिपक्ष बनने का पॉलिटिकल बैरियर!
बताया जा रहा है कि ओणम पर्व के बाद केरल में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को 24 घंटे में केरल 31,445 मामले सामने आये हैं. जाहिर है देश के अन्य हिस्सों से 15 हजार के करीब मरीज मिले हैं. इनमें करीब पांच हजार महाराष्ट्र से हैं. बेशक, नये संक्रमितों की संख्या बढ़ी है मगर मौत के मामले कम हुए हैं. मंगलवार को 24 घंटे में 648 लोगों की मौत हुई थी, बुधवार को यह घटकर 607 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,25,58,530 हो गई है. इनमें 3,17,88,440 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,33,725 है. देश में अब तक 4,36,365 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंःपंजशीर घाटी में छूट रहे तालिबानियों पसीने, विद्रोही झुकने को तैयार नहीं
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन देश में 80,40,407 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसके साथ ही देश में अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.