
Chaibasa : साइंस फॉर सोसायटी पश्चिम सिंहभूम के द्वारा 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन एसपीजी बालिका उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. राज्य स्तर के लिए सीनियर वर्ग से चंद्रशेखर दास प्रथम, शुभम दोराई द्वितीय तथा तृतीय देवांशु नायक ने प्राप्त किया. जुनियर वर्ग में मलिन सिंकू प्रथम, सौरभ लोहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए. पांचो चयनित प्रतिभागी 8 दिसंबर को बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे.कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरुषोत्तम शर्मा स्वपन मल्लिक नितेश भगत, अमोद कुमार मिश्रा,नवीन कुमार झा, मंत्रेश्वर हेंब्रम, गदाधर हाजरा, केदार प्रधान,संगीता सिन्हा का भूमिका सराहनीय रहा.
