
Nashik : शुक्रवार की देर रात एक बस में आग लगने से एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. नासिक पुलिस ने कहा कि हम अभी भी डॉक्टर की पुष्टि के साथ मृतकों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.

CM has announced an ex gratia of Rs 5 lakhs each to the next of kin of those who died in this unfortunate incident. I am also going to the spot to assess the situation: Dada Bhuse, Guardian Minister of Nashik to ANI#Maharashtra
— ANI (@ANI) October 8, 2022
मिली जानकारी के अनुसार नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर यह हादसा शुक्रवार रात हुआ. बताया जा रहा है कि एक लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. तभी अचानक बस हादसे का शिकार हो गयी. जिसके बाद बस में आग लग गयी और कई यात्री जिंदा जल गए. बता दें कि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची.