
Koderma: 5 दिसंबर को न्यू अशोका होटल झुमरी तिलैया में यूथ कांग्रेस की एक बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नारायण वर्णवाल का स्वागत किया गया. मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी कुमार रोशन एवं सह प्रभारी गलीब इकबाद ने संयुक्त रूप से कोडरमा जिला यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली एवं यूथ कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी सद्दाम अली एवं सोशल मीडिया प्रभारी काशीफ रेयाज को मनोनीत किया. इस दौरान उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नारायण वर्णवाल का यूथ कांग्रेस के प्रभारी कुमार रोशन एव सह प्रभारी और कोडरमा के कांग्रेस जनों ने स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: पूर्व सांसद के बेटे धनंजय सिंह को मिली जिला कांग्रेस की कमान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण वर्णवाल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है, वे संगठन को मजबूत करने और सभी यबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता राम लखन पासवान, सईद नसीम, उमेश साहू, जिला 20 सूत्री सदस्य भागीरथ पासवान, उपेंद्र सिंह, राजू सिंह के अलावा मकसूद आलम, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, नीरज यादव, विकास कुमार, मेहताब खान, मोहम्मद परवेज आलम, सोयाब खान, राजकुमार, सरफराज खान, अशरफ, राजू जाधव, चांद आलम, मोहम्मद मकसूद आलम सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.