
New Delhi: भाजपा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना से भारत में मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गये संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का महत्व साबित हो गया है.
भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने ननकाना साहिब की घटना की निंदा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ननकाना साहिब की घटना ने साबित कर दिया है कि सीएए क्यों जरूरी था.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक प्रताड़ना की दशकों पुरानी समस्या के शिकार लोगों को भारत में नागरिकता देने का विरोध कर रही कांग्रेस सहित अन्य दलों और दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर विभिन्न राज्यों में विरोध कर रहे लोगों को यह सच्चाई समझनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : इधर CAA पर लोगों का भ्रम दूर कर रही थीं सांसद अन्नपूर्णा, उधर कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मिली हार को लेकर किया हंगामा
पाक में जो हो रहा वो निंदनीय
लेखी ने कहा, ‘‘ननकाना साहिब में शुक्रवार को हुई घटना की हम निंदा करते हैं. पाकिस्तान में जो हो रहा है वह निंदनीय है. वहां जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है. हिंदू और सिख सहित अन्य अल्पसंख्यक महिलाओं को जबरन उठा लिया जाता है.’’
उन्होंने कहा कि अगर ननकाना साहिब गुरुद्वारा में इस तरह की घटना हो सकती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के अन्य इलाकों में क्या हालत होगी.
इसे भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर देश के टॉप 10 में, पर जुस्को के डंपिंग यार्ड में पनपते हैं डेंगू के लार्वा