
Jamshedpur : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाम्या फाउंडेशन की ओर से शनिवार को धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ बाजार की दुकानों में डस्टबिन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरूआत की गई है. पीएम के इस कार्यक्रम को सफल बनाना सबकी जिम्मेवारी है. जनभागीदारी के बगैर स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करना मुश्किल है. लोग कचरे को खुले बाहर में न फेंके. लोग डस्टबिन का इस्तेमाल करें और दूसरों को भी इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें.

मौके पर ये थे मौजूद
भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल कालिंदी, जिला मंत्री वासुदेव सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद, गौतम बेहरा,विक्रम चौबे, अनिल साव, दिलीप पांडेय, विमल कुमार, गणेश सिंह, अजय अग्रवाल आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-एमजीएम अस्पताल में अब गुलाबी ड्रेस पहनकर काम करते नजर आएंगे सफाइकर्मी