
Ranchi: झारखंड में गुरुवार को 293 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं 557 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 4783 रह गये हैं.
Slide content
Slide content
नये मरीजों में बोकारो और देवघर से 09 चतरा 22,बोकारो 10, धनबाद से 17, दुमका के 4, पूर्वी सिंहभूम के 67, गढ़वा के 9, गिरिडीह के 07, गोड्डा के 3, गुमला के 8, हजारीबाग के 22, जामताड़ा के 4, खूंटी के 5, कोडरमा के 02, लातेहार के 11, लोहरदगा के 04 और रांची के 30, साहेबगंज के 06, सरायकेला के 07, सिमडेगा के 17 और पश्चिमी सिंहभूम के 09 लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली, शाह से की मुलाकात, कल नड्डा से भी मिलेंगे