ICU में एडमिट म्यूजिशियन वाजिद अली, सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती
हार्ट में ब्लॉकेज के कारण हुई Angioplasty
New Delhi: बॉलीवुड की फेमस म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, वाजिद अली आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सीने में दर्द की तकलीफ के बाद वाजिद को अस्पताल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ेंः12 साल बाद हिन्दी फिल्म जगत में वापसी कर रहें गौतम घोष, झारखंड में नए फिल्म की शूटिंग
जहां हेल्थ चेकअप के बाद उनके हार्ट में ब्लॉकेज की बात सामने आयी. हार्ट ब्लॉकेज को दूर करने के लिए तत्काल वाजिद की एंजियोप्लास्टी कराई गई. फिलहाल म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद आईसीयू में एडमिट हैं. उनकी देखरेख के लिए उनके भाई साजिद खान भी अस्पताल में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ेंःइस साल एक-दूजे को होंगे दीपिका-रणवीर ! नवंबर में कर सकते हैं शादी
बता दें कि, साजिद-वाजिद बॉलीवुड के दबंग खान की पंसदीदा संगीतकार जोड़ी है. दोनों भाईयों की हिट जोड़ी नेसलमान खान की वांटेड, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, दबंग में संगीत दिया है. वही हाल ही में आई जॉन अब्राहम स्टार्र फिल्म सत्यमेव जयते के हिट नंबर तजदारे को भी साजिद-वाजिद ने ही कंपोज किया है. वही इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ है.
Comments are closed.