
Musabani : मां बगलामुखी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पूजन और विश्व शांति महायज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. मौके पर भक्तों की ओर से विश्व शांति के लिए पूजा-अर्चना कर हवन किया गया. इसके पहले कई साधकों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां बगलामुखी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. मंदिर के पुजारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी और मुरारी मोहन मिश्रा ने चंडीपाठ किया.
तीन दिन रहा आकर्षण का केंद्र
समाजसेवी कमलकांत मंडल, संगीता मंडल ने मंदिर में आयोजित कुमारी कन्या पूजन में मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए कुमारी कन्याओं की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोजन कराकर उपहार भेंट किया. हवन कार्यक्रम में चंद्रमोहन प्रजापति, चितरंजन मुखर्जी, ऋषि देव प्रसाद, पवन सिंघानिया, संगीता मंडल, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, कमलकांत मंडल, वीरेंद्र नारायण सिंह देव, उमाशंकर त्रिपाठी, कानू अग्रवाल आदि शामिल होकर यज्ञ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भक्तों के बीच माँ बगलामुखी देवी का प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर कमेटी और मुसाबनी बाजार समिति की ओर से यज्ञ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें- साकची गोलचक्कर पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का धरना