
Musabani : अक्षय तृतीया पर मुसाबनी नंबर दो स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में महाप्रभु के रथ यात्रा हेतु रथ निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर मंगलवार को लकड़ी पूजन का कार्यक्रम मंदिर के पुजारी अशोक देवता एवं प्रभाकर देवता द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ.
बढ़ई रमेश शर्मा द्वारा पूजा अर्चना के बाद रथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सौजन्य से अक्षय तृतीया में रथ की लकड़ी का पूजन विधि पूर्वक किया गया. रथ यात्रा के लिए इसी शुभ अक्षय तृतीया को रथ निर्माण का काम हर वर्ष शुरू होता है.
1 जुलाई को श्री जग्गनाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर डॉ गौर चंद्र सत्पथी, अक्षय ब्रह्मा, तपन पांडा, बन बिहारी पटनायक, प्रदीप मिश्रा, सदानंद नाथ, रथयात्रा कमेटी के अध्यक्ष बादल लामा, सचिव अरविंद यादव, संजय महंती, भरत श्यामल, शंभूनाथ सतपति,संजय मोहंती सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें- पांचवीं झारखंड स्टेट सब-जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप : नोवामुंडी बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरों ने लहराया जीत का परचम



