
Ghatshila: मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन की निर्णायक बैठक सोमवार को मउभंडार स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सभागार में यूनियन अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की देखरेख में आयोजित की गई. इस बैठक में यूनियन के नए सचिव काल्टू चक्रवर्ती, संजय बोस और यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान प्रबंधक की तरफ से ईडी समरजीत डे, एचआर अर्जुन लोहरा, एचसीएल के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता की. बैठक के दौरान चार समस्याओं को लेकर ईडी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के तौर पर रोजगार देने, वेलफेयर के पैसों का शीघ्र भुगतान करने, कार्यरत कंपनी के कर्मचारी के बच्चों को रोजगार में प्राथमिकता देने समेत कई मांग शामिल थी. ईडी ने कहा कि सारे मुद्दों को सूचीबद्व किया गया है. इसको लेकर कंपनी के अधिकारी अर्जुन लोहरा को निर्देश दिया कि समय-समय पर वार्तालाप कर बिंदुवार बैठक कर निवारण किया जाए. बैठक में उपस्थित यूनियन अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद विहार दुबे, नवनियुक्त काल्टू चक्रवर्ती, संजय बोस, रामसुंदर राम, सिकंदर शाह, बीएन सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : 1. उलीडीह में बाइक चोर धराया, बाइक बरामद 2. बिष्टुपुर में वाई-फाई राउटर चोर गिरफ्तार 3. जुगसलाई में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार