
Musabani : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शनिवार को अग्रसेन भवन परिसर में स्व. अटल जन्म जयंती समारोह समिति की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी और ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और समाजसेवी सुनीता देव दूत सोरेन, बंशीधर सिंघानिया, दीप चंद्र अग्रवाल, पितर चंद्र अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, काली राम शर्मा, सत्यनारायण पुष्टि, दीपू शर्मा, सुरेश रेवानी, संतोष मुर्मू, दुलाल महाली, विनय बेहरा, मदन टूडू विशेष रूप से शामिल थे. कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले सांसद ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक ब्लड बैंक और रेड क्रॉस सोसाइटी के डीके घोष, एसके दत्ता, कौशिक राय, गीता सिंह, निर्जला झा, सीएन सरकार, मोहम्मद हफीज शामिल थे. इस अवसर पर संसद विद्युत वरण महतो द्वारा मुसाबनी नंबर 3 बस स्टैंड स्थित सिदो कान्हू चौक पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सबसे पहले सांसद विद्युत वरण महतो, सुनीता देवदूत सोरेन और पूर्व जिला भी सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव द्वारा सिदो कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद गरीबों के बीच इनके द्वारा कंबल वितरण किया गया.
ये थे मौजूद
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूर्व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष, भीम बहादुर लामा, गणेश नायर, जोबा सरदार, शंकर शर्मा, सोनू कुमार सिंह, सोनू श्रीवास्तव, अशोक कुमार पासवान, अमित राम, आनंद हेम्ब्रम, कृष्णा श्रेष्ठ, सागर थापा, गौरी शंकर कुदादा, राज नारायण दास, सुमित सिंह, वीरेंद्र पांडे, मनोज दास, रोहित शर्मा, कृष्णा मुर्मू, साकेत अग्रवाल, संजय, विमल सेनापति, ऋषि देव प्रसाद, ओम प्रकाश शर्मा सक्रिय योगदान दिया.


इसे भी पढ़ें- मुसाबनी : अटल जयंती पर किया गया कंबल का वितरण



