
Musabani : पिछले 10 दिनों से सुरदा माइन्स लीज नवीकरण की मांग को लेकर सुरदा ग्रामसभा और ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जा रहा था. इसका समापन लीन नवीकरण की घोषणा के बाद कर दी गयी. शुक्रवार को प्रशासनिक भवन सुरदा में ग्रामसभा के प्रतिनिधि और एचसीएल, आईसीसी कंपनी के अधिकारियों के बीच बैठक की गयी. बैठक में सबसे पहले 20 साल का लीज नवीकरण करने के लिए सभी ने सीएम का आभार प्रकट किया. सभी ने इस खुशी के मौके पर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई. इस अवसर पर ग्रामसभा और एचसीएल प्रबंधन द्वारा लीज विस्तार दिलाने में अहम योगदान के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, सभी यूनियनों के प्रतिनिधि ग्रामसभा के प्रतिनिधि और कंपनी प्रबंधन का आभार प्रकट किया गया.
बैठक में ये थे मौजूद
प्रबंधन की ओर से डीजीएम माइंस डी के, श्रीवास्तव, मैनेजर एच आर अर्जुन लोहरा, ग्राम सभा से ग्राम प्रधान लखन टुडू, ग्राम सभा प्रतिनिधि सोमाय टुडू, दुलाल टुडू, मिर्जा टुडू,भारत टुडू, महा हंसदा, मेघराय टुडू, विशाल टुडू, फातू राम माझी, विश्वनाथ पातर, गुरुदास मुर्मू, शक्ति टुडू आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- “हम मधु कोड़ा के आदमी हैं, फ्लैट तो खाली करना ही पड़ेगा”

