
Giridih : गिरिडीह में गिरिडीह-डुमरी रोड के बदडीहा के गुजियादिह राजा बंगला हवेली में शुक्रवार दोपहर को एक शव मिला है. शव महेशलून्दी गांव निवासी युवक रंजीत साव (25) पुत्र उत्तम साव का बताया जा रहा है.
Slide content
Slide content
मृतक की मां ने शव की पहचान की. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. शव के समीप खून भी बिखरे पड़े हैं.
मालूम हो कि राजा बंगला हवेली वर्षों से सूनसान पड़ी है. शव मिलने की खबर फैलने के साथ ही आसपास के ग्रामीण जुट गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर के साथ एसआई जितेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार घटनास्थल पहुंचे. शव से कुछ दूरी पर बीयर की बोतल भी पाई गई है.
इसे भी पढ़ें : फसल बीमा के नाम पर कंपनियों ने झारखंड में ‘डाका’ डाला