
Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया बस्ती रोड नम्बर 3 में महिला की हत्या का मामला पुलिस की जांच में आत्महत्या का पाया गया है . घटना 12 अगस्त की है. इसे लेकर थाना में मारपीट व हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था. मामले का प्राथमिक अभियुक्त विमल माथुर को बनाया गया था. हालांकि पुलिस की जांच में महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. उसके बाद पुलिस ने परिवर्तित धारा 306 के तहत कोर्ट में अर्जी दी. साथ ही मामले के आरोपी विमल माथुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- घर में चोरी की खबर मिली तो बाइक से ही खड़गपुर से आ धमका जमशेदपुर