
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो स्थित शंकोसाई रोड नंबर 5 में एक आदिवासी रैयत की जमीन पर नगर निगम बाउंड्री वाल खड़ा कर रहा है. रैयत इसका विरोध कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो मानगो नगर समिति के अध्यक्ष फतेह चंद्र टूडू सोमवार को शंकोसाई रोड नंबर 5 पहुंचे. उन्होंने रैयत मंगल हो से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह सरकारी जमीन नहीं है, यह रैयती जमीन है. 1958 के सर्वे में मंगल हो का नाम दर्ज है. जमीन का प्लाट नंबर 1883 व खाता नंबर 927 है. उन्होंने चेतावनी दी कि वह नगर निगम इस जमीन पर कब्जा करने से बाज आए. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह जरूरत पड़ने पर वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे.
