
Deoghar : उपयुक्त निर्देशानुसार देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में बसंत पंचमी पर्व व गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. नगर आयुक्त ने बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं को नागरिक सुविधा बेहतर ढंग से प्रदान करने का निर्देश दिया गया. सभी संबंधित स्थानों पर साफ़ सफाई, पेयजलापूर्ति, विद्युत् व्यवस्था, अलाव आदि की उचित व्यवस्था ससमय करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त द्वारा देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका विद्यालय, आर मित्रा विद्यालय एवं नेहरू पार्क एवं संस्कृत पाठशाला आदि जगहों पर अलाव जलाने संबंधी निर्देश दिया गया है. उपरोक्त स्थलों के अतिरिक्त शिवराम झा चौक, आर मित्रा आदि स्थानों पर विशेष सफाई एवं पेयजलापूर्ति, शौचालय, विद्युत् व्यवस्था आदि का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया. श्रद्धालुओं एवं पुलिस बल के आवासन आदि जगहों पर फॉगिंग की व्यवस्था भी कराई जायेगी

बैठक में तिवारी चौक के स्ट्रीट वेंडर्स को भुरभुरा मोड़ शिफ्ट करते हुए तिवारी चौक से सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदही शरण, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, सुधांशु शेखर, प्रकाश मिश्रा, मनीषा प्रियंका टोप्पो, वरिय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, कौशल किशोर, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, प्रफुल्ल चंद्र राय, सुमन कुमार, सूरज कुमार, टाउन प्लानर विवेक हर्षशिल सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह डीडीसी कार्यालय के बाहर पूर्व सांसद की प्रतिमा के निर्माण पर एसडीएम ने लगायी रोक, हुआ हंगामा