
Munger: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ जमालपुर, एसएसवी खड़गपुर एवं खड़गपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी कर तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के ऊपर कई नक्सली मामले दर्ज हैं तथा वे विभिन्न कांडों में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सली, वीडियो कोड़ा एवं बहादुर कोड़ा के साथ मिलकर कार्य करता था. साथ ही नक्सली एरिया कमांडर को पुलिस की गतिविधि की सूचना पहुंचाता था.
गिरफ्तार नक्सली पंचायत चुनाव में विभिन्न नक्सल प्रभावित पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों को धमकी दिलवाकर लेवी वसूली का काम करता था. साथ ही मछली व्यापारियों से लेवी वसूल कर नक्सलियों को पहुंचाता था एवं नक्सलियों को खाना-पीना तथा वर्दी भी पहुंचाने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें – DSO से हॉकी संघ के सचिव ने की Day Boarding सेंटर के कोच शैलेन्द्र की शिकायत, कहा- करते हैं सरकारी नियमों का उल्लंघन