
Patna : बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर आज गुरुवार को फिर हंगामा होने की खबर आयी है. जानकारी है कि गुस्साये लोगों द्वारा पूरब सराय थाने में आग लगा दी गयी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सैकड़ों युवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां जम कर हंगामा किया.
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस कार्यालय के आगे लगा बोर्ड भी उखाड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे युवा पूरब सराय थाने पहुंचे और थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया.
Bihar: Police conduct flag march in Munger after a mob vandalised SDO & SP office while protesting against man’s death during Durga idol immersion clashes.
“Munger incident is under investigation. Clashes erupted due to pace of idol immersion,” says Bihar ADG Jitendra Kumar https://t.co/hQicA6zArM pic.twitter.com/8h4MhGogKb
— ANI (@ANI) October 29, 2020
इसे भी पढ़ें : बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने कहा था जंगलराज के युवराज, तेजस्वी का जवाब, आप पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं…
मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर करेंगे
मुंगेर के बिगड़ते हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश जारी किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को सौंपी गयी है. उनसे कहा गया है कि वे सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपें. कहा गया कि नये डीएम और एसपी की तैनाती आज कर दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : NIA के जाल में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम, आवास पर पड़ा छापा
चेंबर आफ कॉमर्स ने मुंगेर बाजार बंद बुलाया था
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीकांड के विरोध में चेंबर आफ कॉमर्स ने आज मुंगेर बाजार बंद बुलाया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी बाजार में व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखे. इस वजह से अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. फिलहाल, मुंगेर का माहौल तनावपूर्ण है और जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.
इसे भी पढ़ें : बिहार चुनाव : सीईसी बोले, कोरोना महामारी में हमें चुनाव कराने को लेकर हतोत्साहित किया गया था
डीएम ने कहा, असामाजिक तत्वों ने बहुत बड़ी साजिश रची थी
मुंगेर गोलीकांड पर मुंगेर के डीएम ने कहा कि दीनदयाल चौक पर उपद्रव और फायरिंग की घटना के बाद हालात को नियंत्रित किया गया. कहा कि निश्चित रूप से यह मुंगेर के लोगों के कारण ही संभव हो पाया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ और इसके लिए मुंगेर की जनता निश्चित तौर पर धन्यवाद की पात्र है.
डीएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बहुत बड़ी साजिश रची गयी थी और उसी साजिश के कारण यह घटना घटी है जिसका बहुत जल्द खुलासा हो जायेगा. डीएम ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगा है तो एक बात स्पष्ट तौर पर हम लोग कहना चाहते हैं कि किसी प्रकार के बल प्रयोग का कोई आदेश नहीं दिया गया था और पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.